निवेशकों ने सहारा इंडिया में जमा राशि हड़पे जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की
जनपथ टुडे, डिंडोरी,11 अक्टूबर 2021, अपनी बचत की गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में जमा करने वाले लगभग एक दर्जन निवेशकों ने सहारा इंडिया की स्थानीय अभिकर्ता श्रीमति स्वेता पति सचिन जैन और पप्पू उपाध्याय सहित फ्रेंचायजी मेनेजर एवं अभिकर्ता विकास जैन डिण्डौरी, के माध्यम से सहारा इंडिया में निवेश की गई राशि वापिस न करते हुए अमानत में खयानत करते हुए गाढ़ी कमाई की बचत राशि हडप करने की शिकायत सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह से की। निवेशकों द्वारा परिपक्वता अवधि के बाद भी कम्पनी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।
सहारा इंडिया में जिले के अभिकर्ताओं द्वारा लाखों रुपए की राशि निवेश करवाई गई, श्रीमति आगा तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, नरेश प्रसाद दुबे, रौनक शर्मा, राहुल शर्मा, रजीनशकांत शर्मा, धमेन्द्र दीक्षित, राजुल तिवारी, पूनम तिवारी, पलक तिवारी, हरि क्षेतीजा, रामजी पाराशर, गणेश सोनी, रेखा सोनी , विशाल ललवानी पुरानी डिण्डौरी, विनोद झारिया पुरानी डिण्डोरी, राजेश सिंह पाराशर पुरानी डिण्डौरी, कौशिल्या सोनी, आलोक सोनी ने सहारा इंडिया में जमा की राशि को मय ब्याज अदा करने का वचन सहारा इंडिया के द्वारा दिए जाने की बात तो कहीं जा रही है। पर किसी की भी राशि वापस नहीं की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त अभिकर्ताओं द्वारा जिले के अन्य सैकड़ों लोगों से भी राशि जमा करवाई थी जो डूबने ज कगार पर है। जिसके चलते कई लोगों के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा है। आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक से निवेशकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए निवेशकों की राशि दिलवाने की मांग की गई।