शुक्रवार की रात होगा रावण दहन, DJ रहेगा प्रतिबंधित
विसर्जन के दिन नगर में वाहन प्रवेश की होगी मनाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अक्टूबर 2021, दशहरा के मद्देनजर बुधवार की दोपहर कोतवाली में दंडाधिकारी, पुलिस, नगर परिषद, बिजली विभाग, जनप्रतिनिधियों तथा दुर्गा समिति सदस्यों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शुक्रवार की रात 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में परंपरा अनुसार रावण दहन होगा। वहीँ निर्धारित स्थल और समय पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही प्रतिमा पूजन और विसर्जन के दौरान अनुमति के बाद ही नियत समय तक ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। हालांकि DJ के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी के निर्देश भी आयोजकों को जारी किये गए हैं। विजर्जन के दिन नगर में सभी वाहनों के आवागमन पर सख्त मनाही होगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नगर के बाहरी मार्गों से वाहन परिचलन किया जा सकेगा।
विसर्जन के दिन नगर परिषद और विधुत अमले को सफाई करने, पेयजल और पर्याप्त रौशनी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कड़ी करवाई की चेतावनी देते हुये नागरिकों से पर्व के दौरान मर्यादित व्यवहार की अपील भी की है।
बैठक में SDM महेश मंडलोई, SDOP रवि प्रकाश, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, CMO नगर पालिका राकेश शुक्ला, तहसीलदार विसन सिंह ठाकुर, कोतवाली प्रभारी CK सिरामे,यातायात प्रभारी राहुल तिवारी मौजूद रहे।