20 एक साथ सस्पेंड: टीकमगढ़ में 20 कर्मचारी सस्पेंड

Listen to this article

चुनाव कार्य में लापरवाही, जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने की कार्रवाई

जनपद टुडे, भोपाल, 15 अक्टूबर 2021, चुनाव कार्य में लापरवाही के मामले मे प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर एक साथ 20 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। टीकमगढ़ में 20 कर्मचारियों ने कलेक्टर का आदेश नहीं माना जिसकी सजा में उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

इनको किया सस्पेंड :-

निलंबित किए गए कर्मचारियों में शिवराज सिंह परमार सहायक मिट्टी परीक्षक स्केल 2, शिवाजीराव माने उप पंजीयक ग्रेड 3, जिला पंजीयक कार्यालय, रामप्रकाश अध्वर्यु सहायक शिक्षक, राजेंद्र प्रसाद यादव, पुरुषोत्तम कुमार मेहता, हेड क्लर्क 2, साकेत गोस्वामी लेखापाल ग्रेट 1, नंद लाल राय सहायक ग्रेड 2, प्रदीप कुमार पहाड़े पटवारी, विमलेश खटीक अवर श्रेणी लिपिक, लखन अहिरवार पटवारी, सुंदर भान शर्मा लिपिक विद्युत विभाग पलेरा, सतीश राजपूत प्राथमिक शाला शिक्षक, हरीश अहिरवार प्राथमिक शिक्षक, संजीव त्रिपाठी पंचायत समन्वयक, प्रेम नारायण यादव पटवारी, राम प्रकाश अहिरवार सहायक शिक्षक, देव आनंद विश्वकर्मा सुपरवाइजर, उमेश विश्वकर्मा पटवारी, बालकिशन मौर्या कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग तथा ओमप्रकाश परदेशी माध्यमिक शिक्षक को सस्पेंड किया गया है

टीकमगढ़ में 20 कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी से इनकार किया कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया कि उपरोक्त सभी 20 कर्मचारियों को उप निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 45 पृथ्वीपुर का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु आदेशित किया गया था। किंतु उक्त कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि सुभाष कुमार द्विवेदी डिंडोरी मैं अभी हम रह चुके हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000