Kia ने लॉन्च की सबसे सस्ती SUV का स्पेशल एडिशन kia Sonet
KIA SONET
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी KIA मोटर ने इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती एसयूवी kia Sonet के नए एनिवर्सरी एडिशन को लांच किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 1 साल पूरा होने के मौके पर पेश किया है। यह नया एनिवर्सरी एडिशन एसयूवी के मिड स्पेक्स HTX वेरिएंट का पर बेस्ड है।
कीमत
आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से युक्त इस एसयूवी की कीमत 10. 79 लाख रुपए से लेकर 11. 89 लाख रुपए के बीच तय की गई है। kia Sonet
का नया स्पेशल एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन और मैनुअल/ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इसमें कुछ खास फीचर्स शामिल किए है। जो इसे और भी बेहतर बनाता है।
खास क्या है
कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जिसमें आगे और पीछे की तरफ स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। इसके दरवाजे और व्हील सेंटर कैप के साथ, बंपर पर टेंजरीन एक्सेंट दिए हैं। इस एनिवर्सरी एडिशन में नए डिजाइन का ग्रिल और प्रतीक चिन्ह के तौर पर एक बैज दिया गया है।
फीचर्समें ऑटो एलईडी हैंडलेप, सिंगल पेन सनरूफ, कीलेस एंट्री, रिमोट इंजन स्टार्ट, 8.0 टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है। जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर में इसमें ड्राइविंग मोड्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। हालांकि टॉप स्पेक्स के मुकाबले इसमें बोस साउंड सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर इत्यादि नहीं दिया गया।
सेफ्टी फीचर में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, रियल पार्किंग सेंसर, कैमरा, हिल स्टार्ट एसिस्ट, टैक्सेशन कंट्रोल, डुअल और बैग दिया गया है।
इंजन क्षमता
SONET एनिवर्सरी एडिशन को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पैट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। पेट्रोल इंजन 120HP की पावर और 172 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वही 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 HP की पावर और 240 NH का टॉर्क जनरेट करता है। टर्बो पैट्रोल इंजन 6-speed iMT और 7-speed डुएल क्लच ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आता है। वहीं डीजल इंजन 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।