
“स्वच्छ भारत अभियान” अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा की गई नर्मदा घाट की सफाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अक्टूबर 2021, सोमवार को नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत के तहत डिंडोरी स्थित नर्मदा घाट की सफाई की गई। कार्यक्रम में महानिर्देशक प्रतिनिधि अवध राज बिलैया द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अवध राज बिलैया के द्वारा युवाओं को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने उन्होंने समस्त जिले में स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से अपील की है।
नर्मदा भक्त पुरुषोत्तम नामदेव ने समस्त युवाओं से स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने हेतु अपील की । उक्त कार्यक्रम में सफाई अभियान के नोडल प्रभारी हर्षित उपाध्याय, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यम मानिकपुरी, पीटीएस देवेंद्र बर्मन, एवं समस्त युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।