मुख्यमंत्री का आगमन: कलेक्टर ने विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

Listen to this article

डिंडोरी – मुख्यमंत्री कमलनाथ 24 फरवरी 2020 को शबरी माता जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय डिंडोरी आयेंगे। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने मुख्यमंत्री के कायक्रम की तैयारी और व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए है। नियुक्त अधिकारी सौंपे गए कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करेंगे। कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मुख्यंत्री का कारकेट, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती/पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक डिंडोरी एम एल सोलंकी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार से मिनट टू मिनट कार्यक्रम, मंच संचालन के लिए अपर कलेक्टर रमेश सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ अमर सिंह उईक और जिला शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र मिश्रा को मंच स्थल व हैलीपैड पर स्वागत सामग्री, फूल मालाएं, गुलदस्ते इत्यादि के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी एस के और खनिज निरीक्षक डिंडोरी हितेश बिसेन को, मंच निर्माण कराना एवं उसकी सुदृढता सुनिश्चित करना, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन में सुरक्षा की दृष्टि से डी का निर्माण कराना, बेरीकेटिंग एवं संपूर्ण टेंट व्यवस्था, हैलीपैड निर्माण, बेरीकेटिंग हेतु बांस/बल्लियां की व्यवस्था के लिए वन मण्डलाधिकारी सामान्य वन मण्डल डिंडोरी मधु व्ही राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीएम कुमार सत्यम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस धुर्वे, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सरस्वती धुर्वे और सीएमओ नगर परिषद डिंडोरी शशांक आर्मो को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार से समस्त नागरिकों को सभास्थल तक आना जाना, रूट चार्ट के स्टापेज स्थल का वितरण, सभी को कार्यक्रम उपरांत वाहनों से वापस पहुंचाया जाना, कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड स्थल, कारकेट में मेडिकल टीम की तैनाती एवं कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों का दल एवं आवश्यक दवाईयों तथा उपकरणों, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था एवं अन्य अनुशांगिक मेडिकल व्यवस्था/गतिविधियां सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, को दायित्व सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के आगमन के दिन निर्बाध विद्युत प्रदाय करना एवं अन्य विद्युत संबंधी अन्य अनुशांगिक व्यवस्था, सभा स्थल पर आवश्यक विद्युत आपूर्ति की सम्पूर्ण तैयारी, मंच का इलेक्ट्रीफिकेशन का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराना डीई मप्रपूक्षेविविलि डिंडोरी और उपयंत्री लोक निर्माण विभाग डिंडोरी सरस्वती धुर्वे को, हैलीपेड, कार्यक्रम स्टेज एवं अन्य प्रमुख स्थानों हेतु पास की व्यवस्था के लिए एसडीएम कुमार सत्यम को, कारकेट हेतु वाहन की व्यवस्था के लिए जिला सत्कार अधिकारी रमेश कुमार सिंह को, व्हीव्हीआईपी भोजन, पैकिट आदि की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड स्थल पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद डिंडोरी को, कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड स्थल पर शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के लिए तहसीलदार डिंडोरी बिसन सिंह ठाकुर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद डिंडोरी को, सभास्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन/स्वागत नृतक दलों की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग डॉअमर सिंह उईके को, कार्यक्रम हेतु नियत स्थानों पर पार्किंग स्थल के निर्माण के लिए जिला परियोजना यंत्री पीआईयू एके किटहा, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना यूके गोटिया और ईईआरईएस डिंडोरी बीएस बघेल को, मुख्यमंत्री के द्वारा किये जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम हेतु पत्थरों का निर्माण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला परियोजना यंत्री पीआईयू एके किटहा, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना यूके गोटिया और ईईआरईएस बीएस बघेल को, व्हीव्हीआईपी कार्यक्रम के दौरान सेफ हाउस विश्राम भवन डिंडोरी में आवश्यक व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार करंजिया चंद्रशेखर मिश्रा और उपयंत्री लोनिवि डिंडोरी एनएस कुशवाहा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000