
श्रीहरि त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कल विशाल भंडारे का आयोजन
जनपथ टुडे – 21.02.2020
श्री हरि त्र्यंबकेश्वर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला के अनुसार 22 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हैं। कन्या भोजन के उपरांत सार्वजनिक रूप से भंडारा वितरण प्रारंभ होगा
अध्यक्ष ने बताया महाशिवरात्रि का महोत्सव पंचागानुसार 21 फरवरी की शाम शुरू होगा अत: शाम को 7:00 बजे आरती के उपरांत रात्रि के चार पहर में शिव जी का पूजन अभिषेक होगा शाम 8:20 से प्रात: 6:45 तक संपन्न होगा। इसके उपरांत पूजन पारण एवं कन्या भोजन कराया जाएगा।
गौरतलब है श्री हरि त्रंबकेश्वर मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है लगभग 200 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार वर्ष 2018 में होने के बाद से प्रतिवर्ष सात दिवसीय कार्यक्रम माह जुलाई में अभिषेक पूजन किया जाता हैं।
मंदिर का जीर्णोद्धार स्वामी चेतन्य सदानंद ब्रह्मचारी जी के मार्गदर्शन में जनसहयोग से संपन्न कराया गया है। समिति व सभी सहयोगी जनों ने इस अवसर पर सभी से भंडारे में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ और प्रसाद प्राप्त करने की अपील की है।