
भाई ने लगाया मंडल अध्यक्ष पर गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप
रामप्रकाश मिश्रा :-
ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में जमीन दबाने का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2021, डिंडोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर और ग्राम पंचायत के सचिव राममिलन परमार एक बार फिर आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं। इसके पूर्व मंडल अध्यक्ष पर ग्रामीणों ने जबरन जमीन पर रोड बनाने एवं मना करने पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। किन्तु तमाम शिकवा शिकायत और आरोपों के बाद भी राजनैतिक संरक्षण के चलते मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने की चर्चा है।
23 अक्टूबर शनिवार को ग्राम बिछिया के निवासी चंद्र सिंह ने कोतवाली पहुंचकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत की जिसमें उसने लिखा कि भाजपा नेता की दबंगई पर कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जनपद, जिला पंचायत सहित थाना में भी लिखित रूप से कर चुका है। किंतु राजनीतिक रसूख के कारण कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई जिसके कारण वह अत्यधिक परेशान हैं। शिकायतकर्ता चंद्र सिंह को मंडल अध्यक्ष का भाई बताया जाता है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि सड़क निर्माण हेतु जबरन मेरी भूमि पर कब्ज़ा किया जा रहा है। पूरी सड़क मेरी भूमि पर बनाई जाने से मुझे क्षति पहुंच रही है, जिसे रोकने पर ग्राम पंचायत के सचिव और कतिथ ठेकेदार और भाजपा नेता द्वारा अपने रसूख के चलते गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे मै प्रताड़ित होकर आज अपने परिवार सहित कोतवाली आया हूं। कार्यवाही नहीं किए जाने की दशा में मै आत्महत्या को मज़बूर हूं जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मुझसे लिखित आवेदन देने की बात कहते हुए न्याय संगत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।