भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच सचिव गिट्टी की जगह पत्थर भरकर बना रहे पुलिया, जिम्मेदार ख़ामोश
संरक्षण के चलते नहीं की जा रही शासकीय राशि की वसूली
काले कारनामों पर पर्दा डालने, जिम्मेदारों की आंखें बंद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2021, बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर के पोषक ग्राम घुटई के बंजारी नाला में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य में खुलेआम जमकर धांधली की जा रही है, कांक्रीट में गिट्टी के स्थान पर बड़े-बड़े पत्थर भरकर कार्य किया जा रहा है जिसे रोकने वाला है न कोई देखने वाला।
गौरतलब है कि उक्त पुलिया का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा था और पूर्व में भी बड़े-बड़े पत्थरों और बड़ी बड़ी गिट्टी लगाए जाने की खबर “जनपथ टुडे” के द्वारा सार्वजानिक की गई थी। किंतु उपयंत्री, एसडीओ और जनपद सी ईओ की सांठगांठ के चलते उक्त घटिया कार्य की न कोई जांच की गई न ही कोई कार्यवाही और अब समय बीतने के बाद पुनः पंचायत द्वारा उसी घटिया अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है। वह भी उसी पर तर्ज पर बड़े-बड़े पत्थर भरकर। चल रहे घटिया निर्माण पर उपयंत्री और एसडीओ न सिर्फ आंखें बंद किए हुए हैं बल्कि उनके संरक्षण में सरपंच सचिव घटिया गुणवत्ता के निर्माण को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं।
सूत्रों की माने तो उक्त कार्य की राशि पंचायत द्वारा वर्षों पूर्व आहरित कर ली गई है। वहीं एसडीओ द्वारा साठगांठ कर कार्य की सीसी भी जारी की जा चुकी है। भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्य के विरूद्ध कार्यवाही करने के बजाय जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से पूरे कारनामे पर पर्दा डालने के प्रयास किए जा रहे हैं और घटिया तरीके से अधूरे पड़े निर्माण को पूरा किया जा रहा है।
पंचायत पर 2 वर्ष से लाखों रुपए की वसूली बकाया
भानपुर ग्राम पंचायत द्वारा शासकीय कार्यों में गड़बड़ी और घोटाले का बहुत पुराना और लंबा इतिहास रहा है। जनता की शिकायत पर निर्माण कार्यों की जांच के बाद लगभग ₹16 लाख की शासकीय राशि का गबन किया जाना पाया गया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर लगभग इसकी वसूली हेतु जनपद पंचायत द्वारा कार्यवाही भी की गई थी। शासन के उक्त राशि वसूली का प्रकरण तहसीलदार बजाग में 2 वर्षों से लंबित है। इसके बाद भी उक्त सरपंच सचिव को संरक्षण के चलते भ्रष्टाचार की खुली छूट दी जा रही है। जो जनपद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रही है।