जल जीवन मिशन के तहत अनाखेड़ा गांव में 250 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय

Listen to this article

SDM और PHE अधिकारी ने किया निरीक्षण

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अक्टूबर 2021, विकासखंड डिंडोरी अंतर्गत ग्राम आनाखेड़ा में “जल जीवन मिशन” अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण शनिवार को SDM डिंडोरी महेश मंडलोई और SDO लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शिवम सिन्हा ने किया। विदित होवे कि ग्राम आनखेड़ा में “जल जीवन मिशन” के तहत नल जल योजना के रेट्रोफिटिंग का कार्य जारी है। जहाँ SDM ने स्थानीय पम्प ऑपरेटर एवं ग्रामीण लोगो से योजना क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं विभिन्न टोलो और मंजरों में स्थित घरों में पहुँच पेयजल वितरण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पम्प ऑपरेटर एवम ग्रामीणों को अपने अपने घरों में लगाये गए नलों की टोटी (स्टैंड पोस्ट) को सुरक्षित रखने तथा प्रतिदिन समय पर जल प्रदाय हेतु भी निर्देशित किया।

संयुक्त निरीक्षण में पदाधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय टंकी, सम्प वेल, पाइप लाइन, नल कूप, वाल्व, वाल्व चैम्बर, घरेलू कनेक्शन की गुणवत्ता परखी और आवश्यक निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक ग्राम आनाखेड़ा में योजना के तहत 10 टोलों में 400 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य है। जिसके परिपालन में अभी तक 250 से ज्यादा कनेक्शन जारी कर दिये गये हैं।

 

निरीक्षण के दौरान SDM महेश मंडलोई ने ठेकेदार को नियत समय पर कार्य पूर्ण करने एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक कनेक्शन लेने के लिए भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000