वनाधिकार पट्टा योजना में बैगा जनजाति को नही मिल रहा पूरा लाभ

Listen to this article

जदयू ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 अक्टूबर 2021, जिले के बैगा आदिवासी बहुल क्षेत्र में शासन की योजना अनुरूप वनाधिकार पट्टे आवंटित नहीं किए जा रहे हैं। हालात यह है कि वर्षों से काबिज जिस जमीन पर बैगा आदिवासी पीढ़ियों से निवास और परंपरागत खेती कर रहे हैं, उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक 2005 से आज तक नहीं मिला है। इस बाबद अनेकों बार दावे आपत्तियां प्रस्तुत की गई, लेकिन बैगा जनजाति को वन अधिकार अधिनियम से वंचित रखा गया है।

पूरे मामले को लेकर जबलपुर संभायुक्त कार्यालय मे कमिश्नर बी चंद्रशेखर को एक ज्ञापन जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के नेतृत्व में डिंडोरी जिले के बैगा समुदाय प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मयदस्तावेजों के प्रमाणों के साथ अवगत कराया।इस दौरान सूरज जयसवाल ने कमिश्नर के माध्यम से शासन को इस बात से अवगत कराया कि पूरे प्रदेश के आदिवासियों को उनके जमीन के अधिकारों से वंचित करते हुए खानापूर्ति की गई है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वनाधिकार प्रक्रिया के दौरान जो भी आंकड़े सरकारी अमले ने दर्शाए हैं, वह वास्तविक नही हैं। ज्ञापन में बतलाया गया है कि वास्तविक तौर पर जो जमीन पीढ़ियों से आदिवासियों के कब्जे में है उस जमीन का 10% भी पट्टा बैगाओं को प्रदान नही किया जा रहा है जो गंभीर मामला है।

JDU ने इस बाबद शासन और प्रशासन से तत्काल गंभीर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही मांग पूरी नही होने की स्थिति में जनता दल ने जन आंदोलन की बात भी कही है। प्रतिनिधिमंडल में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष नेमा,जबलपुर जिलाध्यक्ष सुभाष जायसवाल, महासचिव मोहन दुबे, डिंडोरी जदयू युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र परस्ते,योगेश मरकाम,सुभाष श्याम,संतोष धुर्वे, सोनाराम नवासिया, शिवराज सिंह,लाल बहादुर मरावी, पंचम सिंह पेंद्रो, चैन सिंह पट्टा, जीवन सिंह मरावी, यादव धुर्वे शामिल रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000