सभी शासकीय सेवकों को सेवानिवृत के दिन ही पीपीओ जारी करें: कलेक्टर
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पेंशन फोरम की बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 अक्टूबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रहना चाहिए। उनकी सेवाकाल के दौरान ही विभागीय कार्रवाई पूरी कर ली जाए जिससे शासकीय सेवकों को सेवानिवृत के दिन ही पीपीओ जारी किया जा सके।
कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला पेंशन फोरम की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी एम.एस. बघेल, सहायक पेंशन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोनी, सहायक पेंशन अधिकारी निर्भय यादव सहित विभागीय अधिकारी – कर्मचारी और जिला पेंशन फोरम के सदस्य मौजूद थे। कलेक्टर झा ने कहा कि सभी विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों की सूक्ष्मता से जांच कर उनका पीपीओ जारी करें। पेंशन प्रकरणों को कार्यालय, न्यायालीन, विभागीय जांच एवं शासन स्तर पर लंबित न रखें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
जिला पेंशन अधिकारी ने बैठक में लंबित पेंशन प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 प्रकरण कार्यालय स्तर पर, 09 प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय स्तर पर, 12 प्रकरण न्यायालीन स्तर पर, 4 प्रकरण विभागीय जांच स्तर पर, 3 प्रकरण शासन स्तर पर तथा 1 प्रकरण जन्मतिथि की मान्यता हेतु लंबित थे। उन्होंने बताया कि जिला पेंशन फोरम के द्वारा पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।