
बीज लेने किसानों में मच रही है अफरातफरी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 27 अक्टूबर 2021, रवि फसल की शुरुआत में ही कृषि विभाग से बीज लेने किसानों में होड़ सी लगी हुई हैं। पूरे कार्यालय में किसानों की भारी भीड़ देखी जा सकती हैं। पहले लेने के चक्कर में आपस में ही वाद-विवाद के साथ अधिकारी कर्मचारियों से भी विवाद होना लाजमी हैं फिर भी अपने आप को नियंत्रण में रख बीज वितरण में लगे रहे। जबकि पूरे कार्यालय में विभाग के 27 ग्रामीण विस्तार अधिकारियों के स्थान में मात्र एक आर.ए.ई.ओ. एवं एक एस.ए.डी.ओ. ही पूरे अमरपुर ब्लॉक के किसानों को मुख्यालय से ही बीज वितरण कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में किसानों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए एक पुलिसकर्मी भी तैनात रहकर व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे थे।
किसानों को ऐसा लगने लगा कि उनकी बारी आते तक बीज समाप्त न हो जाए, जिस तरह खरीफ फसल के समय खाद की कमी हो गई थी। जबकि एस.ए.डी.ओ. का कहना हैं कि बीज समाप्ति के पूर्व ही बीज आने की संभावना हैं और सभी किसानों को बीज मिल सकेगा।
वर्तमान में गेहूं, चना, मसूर आदि के बीज का वितरण किया जा रहा हैं और किसान बीज के लिए कृषि विभाग के भरोसे ही रहता हैं कारण की शासकीय अनुदान की राशि कम कर भुगतान करना पड़ रहा हैं, जिससे कुछ राहत मिल जाती हैं और किसान यही उम्मीद करता हैं कि पर्याप्त मात्रा में उन्हें अनुदान में अच्छी किस्म का बीज मिले जिससे आय में वृद्धि हो सके।