ATM में फंसे मिले पांच हजार रूपए, युवा अभिनव प्रताप ठाकुर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 नवम्बर 2021, जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित एसबीआई, एटीएम में दीवाली की सुबह लगभग 11 बजे देवरा निवासी अभिनव ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर जब पैसे निकालने पहुंचे तो उन्हें ATM मशीन में 500 – 500 के दस नोट फंसे हुए मिले जिन्हें निकालकर प्रमोद ने आसपास के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की किन्तु किसने ट्रांजैक्शन किया था इसकी जानकारी मिली न ही कोई व्यक्ति मिला तब इस पूरे मामले की लिखित जानकारी युवा अभिनव ने कोतवाली पुलिस को लिखित में देकर अवगत करवाया की आज बैंक का अवकाश है उसके द्वारा उक्त राशि एसबीआई की बैंक शाखा में जमा करा दी जावेगी, यह जिसकी भी राशि हो वह SBI डिंडोरी शाखा से संपर्क कर अपना पैसा प्राप्त कर सकते है।

आज के युग में जहां चोरी, लूट और बदमाशी की खबरें प्राय देखने और सुनने को मिलती है वहीं इस तरह ईमानदारी की मिसाल कम ही देखने सुनने मिलती है और जब किसी को इस तरह अज्ञात व्यक्ति का पैसा पड़ा मिल जाए तो अधिकांश लोगों की नीयत डोल जाती है, किन्तु अभिनव ठाकुर ने जिस भी व्यक्ति की यह रकम है उसकी जरूरत को समझते हुए ईमानदारी का परिचय देते हुए पूरे मामले की जानकारी तत्काल पुलिस थाने में देकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है जो सराहनीय है। उनके इस प्रयास की सभी प्रशंसा कर रहे है। गौरतलब है कि अभिनव ठाकुर देवरा निवासी पत्रकार दीपू ठाकुर (पंजाब केसरी) के अनुज है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000