
जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया जाए: कलेक्टर
कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 26 आवेदनों की सुनवाई की
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 9 नवंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर 26 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। श्रीमती बंसता बाई ग्राम कोसमडीह ने जनसुनवाई में अपने नाती दलन सिंह के माध्यम से आवेदन पत्र भेजकर बताया कि वह 72 वर्षीय वृद्ध महिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जरिए जीवन यापन करते हुए कच्चे मकान में रहती है। वह चलने फिरने में असमर्थ है। इसलिए अपने नाती के माध्यम से जनसुनवाई में आवेदन पत्र भेजकर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित करने की मांग कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु वह पात्र है, और उसका पंजीयन क्रमांक एमपी 1083557 है। उन्होंने पत्र में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित करने के लिए सरपंच व सचिव को आवेदन पत्र दिए गए। सरपंच व सचिव के द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के कारण जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग कर रही है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों की सुनवाई की और उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराना होगा।
जनसुनवाई में श्रीमती उर्मिला बाई निवासी ग्राम सुनियामार जनपद पंचायत बजाग ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर संबंल योजना से लाभांवित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उनका संबंल योजनांतर्गत अनुग्रह राशि स्वीकृत है। श्रीमती उर्मिला बाई ने उक्त राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर रत्नाकर झा ने उक्त प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार झामलदास ग्राम पगनिया विकासखण्ड मेंहदवानी में भी संबंल योजना से लाभांवित करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। जनसुनवाई में डीलन सिंह और सीताराम ग्राम छांटा ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उनकी भूमि को अवैध रूप से अन्य के नाम दर्ज कर विक्रय किया गया है। उन्होंने उक्त भूमि को स्वयं के नाम दर्ज करने तथा अनावेदकों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने उक्त प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अतिक्रमण हटाने, भूमि पर कब्जा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से ंलाभांवित करने, संबंल योजना से लाभांवित करने मजदूरी भुगतान, सहित अन्य समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।