अमरपुर के भाजपा नेता अनिल मिश्रा की दुकान सील
अवैध रूप से खाद बेचे जाने का मामला
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 10 नवंबर 2021, अमरपुर मुख्यालय में संचालित गल्ला व्यापारी एवं भाजपा नेता अनिल मिश्रा की खाद गोदाम को नीलम श्रीवास, नायब तहसीलदार अमरपुर द्वारा सील कर दिया गया, उक्त कार्यवाही बुधवार की दोपहर 2 बजे की गई।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मिश्रा द्वारा अवैध रूप से रासायनिक खाद की बिक्री करने की शिकायत पर खाद बेचते हुए, एक ग्राहक से 3 किलो यूरिया खाद जो उक्त दुकान से खरीद कर ला रहा था की जप्ती बनाई गई और दुकान – गोदाम सील किया गया हैं। बताया जाता है कि भाजपा नेता की दुकान की सील करने की कार्यवाही नायाब तहसीलदार नीलम श्रीवास की उपस्थिति में हुई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु फोन रिसीव न होने की वजह से पूरी जानकारी नहीं मिल सकी तथा किन कारणों से उक्त दुकान सील की गई यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है परन्तु दुकान राजस्व और पुलिस अमले की मौजूदगी में सील किए जाने की जानकारी मिल रही है।
इनका कहना हैं:-
“नायब तहसीलदार मैडम द्वारा बताया गया कि गोदाम की तलाशी में खाद नहीं मिला।”
रंजीत सैयाम
चौकी प्रभारी अमरपुर
“अनिल मिश्रा के द्वारा खाद बेचने का लाइसेंस नहीं लिया गया हैं।”
एम सी बछेल
आर.ए. इ. ओ. अमरपुर