MPW और संविदा ANM कीअनिश्चितकालीन जारी स्वास्थ सेवाएं प्रभावित

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 नवम्बर 2021, न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ कर्मचारी संघ के बैनर तले पिछले पांच दिनों से जारी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल में अब संविदा ANM भी शामिल हो गई है। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर आ रहा है। काम बंद हड़ताल के चलते HEALTH Department की मैदानी योजनाएं भी लड़खड़ा गई हैं। जिनमे डेंगू और मलेरिया जांच,जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत भुगतान, कोरोना टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, दस्तक अभियान राष्ट्रीय और प्रदेश हेल्थ योजनायें और मरीजो की जांच शामिल हैं। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सचिव रमई सिंह मसराम एवं सहसचिव देवेंद्र पटेल ने बतलाया कि जिले में कार्यरत लगभग 550 MPW और संविदा ANM अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं।

संघ की मांग में ब्रह्म स्वरूप कमेटी की सिफारिश पर अमल करके 1996 से वेतन उन्नयन की गणना करके छठवें वेतनमान का लाभ प्रदान करके संगति दूर करने, संविदा ANM को नियमित करने, पदोन्नति करने, पदनाम बदलने जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके साथ ही मैदानी योजनाओं को संपादित करने में अनमोल टेबलेट के जरिए पेश आ रही तकनीकी समस्याओं से निपटने के लिये अनमोल टेबलेट से वित्तीय लिंक हटाने सहित वर्जन में सुधार अथवा टेबलेट बदलने की मांग भी प्रमुख रूप से शामिल है। अन्य मांगों में खंड विस्तार प्रशिक्षण के कार्यों को पूर्व की तरह क्रियान्वित करने, वित्तीय अधिकार वापस करने, कंप्यूटर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने, डिप्लोमा और डिग्री धारी कर्मचारियों को पदोन्नत करने, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त मानदेय प्रदान करने, कोविड-19 काल के दौरान कर्मचारियों के हित में की गई घोषणाओं को लागू करने और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की आयु में संशोधन करने जैसी मांगें शामिल हैं।न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थय कर्मचारी संघ ने मांग नही माने जाने की स्थिति में आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000