
उज्वला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्शन का वितरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 नवम्बर 2021, प्रधानमंत्री की अभिनव उज्वला योजना अन्तर्गत ग्रामीणजन को गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है। जिले में ग्राम पंचायतों के द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे है।
इसी क्रम में बजाग जनपद अन्तर्गत सेक्टर 10 के सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक द्वारा चयनित सूची के अनुसार हितग्राहीयो को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार बघेल, समन्वयक अधिकारी विजय धुर्वे, परस्ते जी ,सेक्टर 10 के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित सभी हितग्राही कार्यक्रम में उपस्थित रहे।