मनचलों से परेशान छात्राओं ने भाजपा महामंत्री से की शिकायत, महिला पुलिस की मांग
महिला थाना प्रभारी ने मौके से मनचलों को खदेड़ा दुकानदारों को दी हिदायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 नवम्बर 2021, जिला मुख्यालय के जबलपुर मंडला बाईपास के समीप संचालित महाविद्यालयों की छात्राएं अनावश्यक छेड़छाड़ करने और अभद्रता करने वाले मनचलों से परेशान है। छात्राओं ने अपनी समस्या भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया के समक्ष रखी और बताया कि बाईपास मार्ग पर संचालित चाय व पान की दुकानों के समीप जमा आवारा मनचले लड़को के द्वारा कॉलेज की छात्राओं के साथ अभद्रता व छींटाकशी की जाती है, अमर्यादित भाषा का उपयोग कॉलेज की छात्राओं को देखकर इन मनचलों के द्वारा किया जाता है।
अत्यन्त संवेदनशील मसले पर भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डिंडोरी महिला थाना प्रभारी को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर थाना प्रभारी ने कॉलेज की छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया कि अब जो भी मनचला कॉलेज की छात्राओं को छेड़ेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। डिंडोरी महिला थाना प्रभारी ने कॉलेज की छात्राओं के साथ पान दुकानों पर पहुंचकर दुकान संचालकों को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि अगर उनकी दुकानों के आसपास मनचलों के द्वारा छात्राओं को छेड़ा जाता है तो मनचलों के साथ ही दुकान संचालकों के ऊपर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पूर्व में ही आदेश जारी किया गया है कि स्कूल और कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर गुटका पान की दुकानों का संचालन हो सकेगा। लेकिन दुकान संचालकों के द्वारा शासन के दिशानिर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी स्थितियों को गंभीरता से नहीं ले रहे है और कार्रवाई के अभाव में इन दुकान संचालकों के हौसले बुलंद हैं तो वही कॉलेज मार्ग पर पान दुकानों के संचालित होने के चलते मनचलों का जमावड़ा इन पान की दुकानों के इर्द-गिर्द मंडराता नजर आता है। बीजेपी जिला महामंत्री ने भी छात्राओं को आश्वासन दिया है कि वे डिंडोरी पुलिस कप्तान से मिलकर जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे जिससे की अध्यापन करने महाविद्यालय आने वाली छात्राओं को परेशानी न हो। वही मौके पर पहुंची डिंडोरी महिला थाना प्रभारी ने पान दुकानों के समीप अनावश्यक खड़े मनचलों को खदेड़कर सख्त लहजे में कॉलेज मार्ग पर खड़े न होने की हिदायत दी है।
छात्राओं और स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर पुलिस कार्यवाही की आवश्यकता
गौरतलब है कि शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय, मेकलसुता महाविद्यालय के साथ ही कालेज तिराहे के करीब ही कई नर्सिंग कॉलेज भी संचालित है और इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्राओं का आवागमन रहता है किन्तु कभी भी इस क्षेत्र में महिला पुलिस की तैनाती नहीं देखी गई। जिला मुख्यालय में स्थापित महिला थाना क्या सिर्फ घटना पश्चात कानूनी कार्यवाही हेतु शासन द्वारा संचालित है? यह बड़ा सवाल है, पुलिस अधीक्षक से आमजन की अपेक्षा है कि एम पी ई बी तिराहे से कालेज तिराहे के बीच दो से तीन स्थलों पर महिला पुलिस बल की तैनाती की जावे ताकि छात्राओं को सुरक्षा मिल सके। इसी क्षेत्र में स्कूली बच्चों की अत्यधिक संख्या सुबह और दोपहर में छुट्टी के समय देखी जाती है इस दौरान मुख्यमार्ग पर टैक्सियों और बड़े वाहनों को नियंत्रित करने यातायात पुलिस की तैनाती नहीं दिखाई देती है। जबकि स्कूलों के लगने और छुट्टी के समय यातायात नियंत्रित करने की जरूरत महसूस की जा रही है। छात्राओं और स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु बड़े प्रयासों की जरूरत है वहीं जिन चाय पान की दुकानों पर अनावश्यक जमावड़ा लगता है और छेड़छाड़ की घटनाओं की शिकायते मिल रही है उनको अंतिम हिदायत पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी की जानी चाहिए। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर चाय पान दुकानों का संचालन करने और यातायात को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन शीघ् अतिक्रमण हटाने की भी कार्यवाही करे ताकि शिक्षण संस्थाओं के इस क्षेत्र में छात्राओं और बच्चों को विशेष रूप से सुरक्षा मिल सके।