
वर्षों से विद्युत संकट झेलने की मजबूर ग्रामीण
रूपेश सारीवान :
जनपथ टुडे, 25 नवम्बर 2021, करंजिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत चकमी के अंतर्गत बोईराहा गांव में वर्षों से लाइट गोल है। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रहती है। लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या के समाधान विभाग द्वारा नहीं किया जाता है।
विद्युत विभाग की इस घोर लापरवाही के साथ विभाग की नादिरशाही के चलते सभी को बिल भेजा जा रहा है। लोग भविष्य में किसी समस्या से बचने बिलो का भुगतान भी कर रहे है तब भी वर्षों से लाइट गायब ही रहती है। लोगो का कहना है की कई बार विभाग को जानकारी देने के बाद भी अन्नदेखा किया जा रहा है सुधार कार्य होता भी है तो दो चार दिन ही लोगों को लाईट मिलती है।