राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-संघ चुनाव सम्पन्न
जनपथ टुडे, 27 नवम्बर 2021, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजूषा हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र-संघ चुनाव वोटिंग सिस्टम द्वारा सम्पन्न किए गए। हालांकि कोविड 19 के कारण छात्र संघ के चुनाव कुछ महीने देरी से सम्पन्न हुए हैं। छात्र संघ का गठन विद्यालय प्रशासन में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष स्कूल कैप्टन, स्कूल वाइस कैप्टन एवं स्कूल सेक्रेटरी के साथ-साथ हाउस कैप्टन का भी चुनाव किया गया।
स्कूल कैप्टन के पद पर कक्षा दसवीं के छात्र कुलदीप काषिप निर्वाचित हुए। स्कूल वाइस कैप्टन के पद के लिए कक्षा नवमीं के छात्र रचित गवले एवं स्कूल सचिव के पद के लिए कक्षा नवमीं की छात्रा आकृति टाँडिया विजयी रहीं। शाला के छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धी भावना बढ़ाने के लिए उन्हें यलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस एवं ब्लू हाउस में बाँटा गया है।
यलो हाउस के कैप्टन पद पर शोभन सरोते तथा वाइसकैप्टन के पद पर काकुल मरकाम निर्वाचित हुए। रेड हाउस कैप्टन पद पर अंकिता यादव एवं वाइसकैप्टन के पद पर दुर्गेष नंदिनी निर्वाचित हुईं। ग्रीन हाउस कैप्टन पद पर ईषान राज एवं वाइसकैप्टन के पद पर पलक ठाकुर निर्वाचित हुईं तथा ब्लू हाउस कैप्टन पद पर जसप्रीत सिंह सैनी एवं वाइसकैप्टन के पद पर आयुष बछलहा कक्षा ग्यारहवीं से निर्वाचित हुए।
शाला के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने नवनिर्वाचित छात्र संघ कार्यकारिणी को बधाई दी एवं कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने पुष्प देकर तथा प्राचार्य व हाउस टीचर द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया।