जनसुनवाई में आने से पहले दिखाना होगा टीकाकरण का प्रमाण पत्र या लगवानी होगी वैक्सीन
जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन की प्रभावी पहल
प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 नवंबर 2021, कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से टीकाकरण के महा अभियान के द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए पहुंचते हैं। जनसुनवाई में आने वाले ग्रामीण जनों के साथ शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारियों को भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक किया गया है। जिन लोगों को टीकाकरण का पहला या दूसरा डोज नहीं लगा है ऐसे सभी लोगों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई हेतु सभाकक्ष के पूर्व मुख्य गेट पर स्वास्थ्य विभाग का अमला टीकाकरण के लिए तैनात किया गया है। जो जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण की जांच करने के पश्चात ही जनसुनवाई में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश दे रहे हैं।
इनका कहना है-
जिले के अधिकारियों के निर्देश के बाद जनसुनवाई सभा कक्ष के गेट में टीकाकरण के लिए हमारी टीम को तैनात किया गया है निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण होना आवश्यक है जिन लोगों को वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगा है उनको टीकाकरण करने के बाद ही जनसुनवाई में सम्मिलित होने दिया जाए।
अनुसुइया उइके
टीकाकरण टीम प्रभारी
जिले में टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 93% लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। बकाया लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जगह जगह वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों के द्वारा किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं जनसुनवाई में आने वाले सभी लोगों को जो किसी कारणवश टीकाकरण नहीं करवा पाए हैं उनका टीकाकरण मोबाइल टीम के द्वारा यहां पर किया जा रहा है।
डॉ रमेश मरावी
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी