टीकाकरण महाअभियान में 21 हजार 914 लोगों का वैक्सीनेशन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 1 दिसंबर 2021, कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान बुधवार को जिले में कुल 21 हजार 914 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण महाअभियान 1 दिसंबर के लिए जिले को प्राप्त लक्ष्य के मुकाबले 91.31 प्रतिशत टीकाकरण हुआ।
बुधवार को प्रातः 9ः00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 24 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मोबाईल टीम द्वारा जो जहां है, उसे वहीं पर वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए और उत्साहपूर्वक सभी ने कोविड-19 टीका का अपना ड्यू डोज लगवाया है।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने टीकाकरण दल के इस सफलतम प्रयास की प्रशंशा करते हुए सभी को बधाई दी है।