पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का “रोको टोको अभियान” जारी
मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 दिसंबर 2021, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए एक बार फिर नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर रोको टोको अभियान पुनः प्रारंभ किया गया है।
3 दिसंबर की शाम रानी अवंती बाई चौराहे पर जिला प्रशासन के अधिकारी डिंडोरी तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस बल के सहयोग से मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ रोको टोको अभियान चलाते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने की आम जनता से अपील
कोरोना की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद जिले के पुलिस कप्तान संजय सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें मास्क अवश्य लगाएं। रोको टोको अभियान के माध्यम से आम जनता को कोरोना वायरस की वापसी के संकेत देते हुए सतर्क रहने को कहा जा रहा है। रोको टोको अभियान में कोतवाली के पुलिस अधिकारी एवं जवान तथा नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
( प्रकाश मिश्रा)