अमरपुर महाविद्यालय में महिला कबड्डी टीम का हुआ चयन
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 13 दिसंबर 2021, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 14 दिसंबर को डिंडौरी चंद्र विजय महाविद्यालय में आयोजित की जा रही हैं। उक्त प्रतियोगिता के लिए अमरपुर महाविद्यालय से प्राचार्य संदीप सिंह की पहल एवं मार्ग निर्देशन में क्रीड़ा अधिकारी सचिन तिवारी के द्वारा पहली बार महिला कबड्डी टीम का चयन किया गया हैं।
चयनित टीम में मालती तेकाम, रोशनी धुर्वे, पुष्पा धुर्वे, गोरी सैयाम, सुलोचना धूमकेती, गायत्री परस्ते, सुशीला मरावी, आरती मरावी, संगीता मरावी, रानी मरकाम ,सरस्वती मरकाम एवं सरिता नेताम का चयन किया गया हैं। ये खिलाड़ी डिंडौरी महाविद्यालय में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। संस्था के सभी सदस्यों ने महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ताकि वह अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकें।