माध्यमिक शाला भवन और पंचायत पहुंच मार्ग बन्द होने से परेशान जलदामुडिया के ग्रामीण

Listen to this article

मतदान केन्द्र पहुंचने का मार्ग किया गया अवरुद्ध

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 दिसंबर 2021, डिंडोरी मंडला मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम जलदामुड़िया पंचायत भवन, माध्यमिक शाला भवन व केकर टोला तक पहुंचने वाले मार्ग को कुछ लोगों द्वारा रमतिला की खेती कर रोक दिया गया है वहीं पिछले लंबे समय से वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग होने वाली भूमि पर भी भू स्वामी द्वारा पत्थर की गार्डवाल बनवाकर अचानक रास्ता बन्द कर दिए जाने से इन दोनों महत्वपूर्ण शासकीय भवनों तक आना जाना असंभव हो गया है। इन दोनों महत्वपूर्ण शासकीय संस्थाओं और केंकर टोला के रहवासी अब खेतों की मेढ़ो से पैदल पहुंचने मजबूर है। शिक्षकों और पंचायतकर्मियों का इन भवनों तक पहुंचना कठिन हो रहा है। वहीं समस्या की जानकारी दिए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

बताया जाता है लगभग 20 साल पहले पंचायत द्वारा मुख्य मार्ग मंडला डिंडोरी रोड से शाला भवन और पंचायत भवन तक डेढ़ किलोमीटर पहुंच मार्ग भूमि स्वामियों से भूमि दान में लेकर बनवाया गया। किन्तु लगभग साल भर पहले एक दानदाता द्वारा अपनी भूमि पर पुनः कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिए जाने से लगभग 100 मीटर क्षेत्र का रास्ता बंद हो गया। रास्ता खुलवाने हेतु ग्रामीणों और पंचायत द्वारा प्रयास किये गए लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बगल की निजी भूमि से अस्थायी रास्ता बनाकर ग्रामवासियों द्वारा आवागमन चालू किया गया।लेकिन अब उस निजी भूमि स्वामी द्वारा भी अस्थायी मार्ग अवरुद्ध करने से अब कोई भी वाहन निकलना संभव नहीं है।

उक्त शाला भवन में आगामी 28 जनवरी को पंचायत चुनाव हेतु मतदान केंद्र बनाया गया है। जहाँ पर मतदान दल कैसे भेजा जाएगा मतदान के दौरान अधिकारियों की निगरानी कैसे होगी, फिलहाल यह बड़ा सवाल है ही वैसे भी शासकीय शाला आदि भवनों तक ग्रामीणों को शिक्षकों आदि को आने जाने के लिए मार्ग की जरूरत तो हमेशा ही होगी।

शाला भवन तक पहुंचने शिक्षको एवं मोहल्लावासी खासे परेशान हो रहे हैं। समस्या का हल निकालने संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर मार्ग खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर कल पटवारी द्वारा मौका मुआयना कर जानकारी नायाब तहसीलदार को दिए जाने की जानकारी मिल रही है। पटवारी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया था कि नायाब तहसीलदार को पूरी जानकारी दे दी गई है वे मौके पर आकर सभी से चर्चा करके कोई हल निकालेगी किन्तु अब तक कोई भी नहीं आया जबकि ग्रामीण दिनभर मौजूद रहे।

अवरुद्ध मार्ग पर पंचायत द्वारा लाखों के निर्माण कार्य जारी

उक्त मार्ग शाला भवन तक पहुंचने के लिए है जिसे लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है तब भी
वर्तमान में उक्त मार्ग पर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो समझ से परे है। क्योंकि जब उक्त मार्ग का उपयोग ही ग्रामीण नहीं कर पा रहा है तो शासकीय राशि का अपव्यय क्यों? जब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकलता तब तक इस पर शासकीय राशि का व्यय किया जाना औचित्यहीन है। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उक्त मार्ग को खुलवाने हेतु कार्यवाही करे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000