प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव से मिला आदर्श महाविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल
महाविद्यालय में फर्नीचर उपकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 14 दिसंबर 2021, डिंडोरी प्रवास पर पहुचे कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव से शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी का प्रतिनिधि मंडल डॉ. समीर कुमार शुक्ल प्राचार्य, डॉ. कल्पना मिश्रा, डॉ. अनुपम सिंह बघेल, डॉक्टर दीपिका दुबे, विपिन दुबे के साथ मुलाकात की। इस दौरान महाविद्यालय के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में प्रायोगिक विषय के लिए उपकरण एवं सामग्री के लिए एवं महाविद्यालय कार्य हेतु विभिन्न कार्यों के लिए बजट आवंटन उपलब्ध कराने का निवेदन करते हुए इसकी फाइल प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान के प्रायोगिक कार्य हेतु शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर के सौजन्य से प्राप्त हुई सामग्री की जानकारी भी प्रभारी मंत्री को दी गई। इसी के साथ महाविद्यालय पहुंच मार्ग को पक्का कराने के लिए भी अनुरोध किया गया।
प्रायोगिक विषयों के लिए उपकरणों की मांग
महाविद्यालय में विभिन्न प्रायोगिक विषयों रसायन, भौतिकी, वनस्पति, प्राणी, भूगर्भ एवं भूगोल विषय प्रायोगिक उपकरण सामग्री की व्यवस्था के लिए भी प्रभारी मंत्री से मांग की गई। साथ ही महाविद्यालय के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं चौकीदार, स्वीपर आदि की व्यवस्था के हेतु भी मांग पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्रभारी मंत्री ने दिया व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन
प्रभारी मंत्री ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल को दिया। महाविद्यालय में अधिकांश कार्यरत अतिथि विद्वानों को लेकर भी चर्चा हुई।प्रभारी मंत्री ने इनके बारे में शीघ्र ही कोई सकारात्मक निर्णय करने और इनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
प्रभारी मंत्री को की पुस्तक भेंट
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में भूगर्भ विज्ञान में कार्यरत डॉ कल्पना मिश्रा की किताब रिसेंट एडवांसेज इन ऑब्जेक्टिव जियोलॉजी भी उन्हें भेंट की गई जिसकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की।प्रभारी मंत्री ने अगली बार नगर प्रवास के दौरान शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में आने का आश्वासन दिया है।