प्रभारी मंत्री ने E.E. PHE को नोटिस जारी करने, पीआईयू के निर्माण कार्याें में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को टर्मिनेट करने के दिए निर्देश
जिले में विकास कार्याें को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी: प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 दिसंबर 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि डिंडौरी जिले में विकास कार्याें को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। जिले में सभी निर्माण एजेंसी गुणवत्त्तापूर्वक निर्माण कार्याें को पूरा करें। उन्होंने निर्माण कार्याें में लापरवाही बरतने वाले सहायक यंत्री, उपयंत्री और ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री डाॅ. मोहन यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागीय निर्माण कार्याें के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। डाॅ. यादव ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीएचई डिंडौरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कार्यपालन यंत्री पीएचई को उक्त नोटिस प्रभारी मंत्री की बैठक में अनुपस्थित होने के कारण दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पेयजल पहुंचाने के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने पीआईयू के निर्माण कार्याें की समीक्षा की। पीआईयू विभाग के निर्माण कार्याें में लापरवाही बतरने वाले ठेकेदारों को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीआईयू विभाग के निर्माण कार्याें में छत ढलाई का कार्य पूर्ण रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीआईयू विभाग द्वारा 50 प्रतिशत छत ढलाई का कार्य करने पर संबंधित ठेकेदार को सेंटिंग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे भवन निर्माण में छत ढलाई का कार्य एक साथ पूरा हो सके।
प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव और मजरे टोलों को पक्की सडकों से जोड़ने के कार्याें की समीक्षा की। जिससे गांवों और मजरे टोलों के लिए आवागमन सुविधा बेहतर हो सके। कार्यपालन यंत्री के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक से 26 गांवों को पक्की सड़क से जोडने का कार्य प्रारंभ है। प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। जिला पंचायत के अधिकारी लगातार निर्माण कार्याें का निरीक्षण करें। उन्होंने इसी प्रकार से आरईएस विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्याें की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने जल संसाधन विभाग के मध्यम परियोजना, लघु परियोजना के निर्माण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने उक्त निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने छत्तीसगढ की सीमा से लगे गांवों के विकास के लिए तैयार विस्तृत कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत लोगों के लिए रोजगार की उपलब्धता और आवागमन के संबंध में जानकारी ली। जिले में ईको टूरिज्म की उपलब्धता के संबंध में पूछा गया। जिससे लोगों का रूझान पर्यटन के क्षेत्र में हो और उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्याें की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री डाॅ. यादव ने नर्मदा नदी को हमेशा साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत डिंडौरी में भवन निर्माण की अनुमति पार्किंग स्थल और बेसमेट के आधार पर दी जाए। उन्होंने इसी प्रकार से अमरपुर से समनापुर मार्ग, गाड़ासरई से समनापुर मार्ग में निर्माण किये जा रहे पुल-पुलियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी पुल-पुलियों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा।