पंचायत चुनाव” 5 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए, महिला उम्मीदवार सक्रिय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 दिसंबर 2021, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर याचिका वापस कर दी है। आरक्षण और परिसीमन को लेकर अब तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने और प्रदेश में जिला पंचायत आरक्षण अब तक नहीं होने के चलते जहां प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं प्रथम चरण के चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा होने की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को जिले में कुल 5 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए।
जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती कीर्ति गुप्ता ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा क्षेत्र में सरपंच पद के 2 उम्मीदवारों और मेहंदवानी में 1 नाम निर्देशन पत्र पंच का जमा किया गया है।अब तक किसी भी जनपद सदस्य का कोई भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ है। जिले में कुल 5 नाम निर्देशन पत्र अब तक जमा किए गए।
सक्रिय महिला उम्मीदवार
लंबे समय से पंचायत चुनावों का लोगों को इंतजार था, निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रथम चरण के मतदान हेतु 13 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि निर्धारित थी लेकिन अब तक इन चुनावों को लेकर सरगर्मियां दिखाई नहीं दे रही है। अभी तक जनपद सदस्यों का एक भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ है। प्रथम चरण में शहपुरा और मेहंदवानी में चुनाव होने हैं, जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 व 2 के लिए एक एक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। दोनों ही महिला उम्मीदवार है। जिन्हें भाजपा समर्थित प्रत्याशी माना जा रहा है वहीं कांग्रेस द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के तौर पर जिले के दिग्गज नेता डॉ. नन्हे सिंह की पुत्रवधू श्रीमती सुमन सिंह के नाम की संभावना चर्चा में है। इस तरह से अब तक जिला पंचायत सदस्य हेतु तीन महिला प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है। जिसमें 15 दिसंबर को दो प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कर दिए गए है। विदित है कि ज्योति प्रकाश धुर्वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री दिग्गज नेता ओम प्रकाश धुर्वे की पत्नी हैं। उन्होंने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से अपना पर्चा दाखिल किया है। वहीं कांग्रेस ने इसी वार्ड से कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता डॉ. नन्हे सिंह की पुत्रवधू के नाम की चर्चा है जो इस वार्ड में कड़ा मुकाबला होने के संकेत हैं, जाहिर है कि मुकाबला कड़ा होगा।जहां कांग्रेस और भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न होगी, वहीं दोनों राजनैतिक परिवारों की प्रतिष्ठा का भी दांव होगा।जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से उम्मीदवार कीर्ति गुप्ता पूर्व जनपद सदस्य है और पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है, इस वार्ड में उम्मीदवारों की बड़ी संख्या होगी और यहां भी चुनाव बहुत आसान नहीं होगा फिलहाल इस वार्ड ने अभी और पत्ते खुलना बाकी है।