
मुख्यमंत्री के ओएसडी,मिगलानी के बेटे की हार्ट अटैक से मृत्यु
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 22.02.2020
भोपाल – प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD और पिछले 40 वर्षों से उनके कामकाज को संभाल रहे आरके मिगलानी के बेटे का हार्ट फ़ेल हो जाने से आज भोपाल में दुःखद निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार दिवंगत गौतम की डेड बॉडी को आज रात दिल्ली ले जाया जाएगा | जहां कल दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।