पायली घुघरी प्रधानमंत्री सड़क का समय से पहले निकला दम, जनता परेशान
घटिया निर्माण की खुल रही पोल, विभाग की आंखे बंद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 दिसंबर 2021, जिले भर में प्रधानमंत्री सड़क के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे है फिर भी विभागीय अमला कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है। निर्माण के दौरान विभागीय अमले की लापरवाही और ठेकेदारों को खुले संरक्षण के चलते घटिया निर्माण होने से सड़क साल भर में दम तोड देती है। वहीं इनकी शिकायत ऊपर तक किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से स्थानीय जनता में आक्रोश है।
गारंटी काल में ही पायली घुघरी मार्ग के उड़ गए परखच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर मोहराकला मार्ग से पायल घुघरी मार्ग लंबाई 2.60 किमी का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में पूर्ण हुआ और पांच वर्ष के रखरखाव हेतु 25.29 लाख रुपए की राशि रखी गई है। किन्तु उक्त सड़क के समय से पहले ही परखच्चे उड़ गए है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार पायली घुघरी से 1किलो मीटर दूर पूरी तरह उखड़ चुकी है, 2.60 किमी सड़क में से केवल एक किमी सड़क ठीक है बाकी पांच साल भी नहीं चल सकी जो ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हुए घटिया निर्माण का नमूना है। वहीं ठेकेदार द्वारा रख रखाव के नाम पर महज दिखावा कर थोड़ी बहुत गिट्टी और डामर डाला जा रहा है। जबकि लगभग पूरी ही सड़क की गिट्टी उखड़ चुकी है। ठेकेदार द्वारा की जा रही मरम्मत को न कोई देखने वाला है और न कोई आमजन कि शिकायत सुनने वाला है।
सड़क निर्माण कार्य की जांच हो
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि उक्त घटिया सड़क निर्माण कार्य की जांच हो और संबंधित ठेकेदार और विभागीय अमले के विरूद्ध कार्यवाही की जावे तथा पूरी सड़क की नए सिरे से मरम्मत करवाई जावे।