नवोदय विद्यालय के छात्रों ने “नदी बचाओ” अभियान के तहत जोगी टिकरिया घाट पर की साफ सफाई

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 दिसंबर 2021, जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी में 23 दिसंबर को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अपने क्षेत्र में “नदी बचाओ” विषय के सन्दर्भ मे डिंडोरी में प्रवाहित मां नर्मदा की स्वच्छता, सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी के अंतर्गत प्रातः 6:00 प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह, श्रीमति संचिता बनर्जी, श्रीमति आभा बोरकर एवम् योगेश्वर वर्मा आदि शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने जोगी टिकरिया स्थित नर्मदा के घाट पर साफ सफाई में भाग लिया।

इसके पश्चात विद्यालय में श्रीमति संचिता बनर्जी के निर्देशन में नर्मदा पर प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें नवोदय के छात्र छात्राओं ने सदनवार मां नर्मदा और अन्य नदियों के बारे में ज्ञान वर्धन किया।

इसी के साथ छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग एवं पेंटिंग के द्वारा जल संरक्षण , नदियों के जल की सुरक्षा एवं नदियों के आसपास की स्वच्छता साथ ही नदियों एवं जल का मानव जाति के लिए महत्व एवं आवश्यकता को चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया।

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकों एवं समस्त छात्र छात्राओं ने नदियों के प्रति श्रद्धा, निष्ठा एवं कर्मबद्धता के लिए शपथ ली। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी क्षेत्र की नदियां वास्तव में उस क्षेत्र के पशु, पक्षी, मानव जाति, जीव जंतु एवं पेड़ पौधों वनस्पतियों के लिए जीवनदायिनी होती हैं और जैसा कि हम जानते हैं कि जल ही जीवन है। अतः हमें धार्मिक एवं सामाजिक दोनों ही महत्व को ध्यान में रखते हुए न केवल जल को बचाना चाहिए बल्कि उसकी सुरक्षा निर्मलता एवं साफ-सफाई का भी ध्यान रखना आवश्यक चाहिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000