शहपुरा/ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती “सुशासन दिवस” के रूप मनाई गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 दिसंबर 2021, शहपुरा, भारतीय जनता पार्टीप्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया गया । के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार, जिला प्रभारी माननीय गिरीश द्विवेदी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय नरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के नेतृत्व में 25 दिसंबर दिन शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों समेत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के गृह निवास पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अटल जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके अलावा ग्राम केंद्रो और बूथ स्तर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अटल की को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मरीजो को फल वितरण किया गया। जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता ,मंडल ने घनश्याम कछवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे, वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,जिला महामंत्री ,ज्ञानंदीप त्रिपाठी,अवधराज बिलैया, मनोहर सोनी जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा,सोने लाल परस्ते,सुरेन्द्र साहू मंडल महामंत्री,उपाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी,जित्तू हरीश राय,नगर परिषद उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,गिरजा कारपेंटर,प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारणी सदस्य,मोहन झारिया,काशीराम झारिया,सौरभ गुप्ता,लष्मी बरमैया मंडल मंत्री, आशीष कुमार गौतम,मंडल मीडिया प्रभारी,सलभ साहू,बाबा ठाकुर,अरविंद श्रीवास्तव ,भूरा ठाकुर,पंकज साहू,गजेश झारिया,अनीता कछवाहा पार्षद,कमला साहू,विष्णु साहू उपाध्यक्ष, टीकाराम झारिया आईटी जिला शह प्रभारी,दिलीप झारिया,पवन झारिया,सत्यम पाठक,एवं अन्य मौजूद रहे ।