जंगल में मिला बाघ का शव, शिकार की आशंका

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2021, सामान्य वन मंडल अंतर्गत वनपरिक्षेञ डिंडोरी के कक्ष क्रमांक 200 नारायण डिह क्षेत्र में सोमवार को एक वयस्क मादा बाघ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

मामला शिकार से जुड़ा होने की आशंका के चलते वन विभाग ने मौके को सील करके कार्रवाई को अंजाम दिया है। शेर की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नही हो पाया है। लेकिन शव में किसी चोट के निशान नही मिलने और पानी के स्त्रोत के नजदीक शेर का शव मिलने से जहर खुरानी का शक जाहिर किया जा रहा है।

मृत मादा शेर की उम्र 5 साल के ऊपर आंकी गई है।शाहपुर और डिंडोरी वन क्षेत्र के बीच में वारदात के बाद मौके पर वन अमला पहुंचा और कार्रवाई शुरू की है। पूरे मामले से वन अधिकारी भी सकते में हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह टिकरी पिपरी गांव से सरसताल पहुंच मार्ग के किनारे ग्रामीणों ने रोड के किनारे एक शेर के शव को देखा और वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर DFO साहिल गर्ग, SDO फारेस्ट बसंत पिछोरे और समस्त वन अमला पहुंच गया। राष्ट्रीय वन्य प्राणी के शिकार के मद्देनजर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और जबलपुर स्थित वन कार्यालय से स्पेशल जांच टीम के साथ DOGs को बुलाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों डिंडोरी रेंज में एक चीतल के शिकार की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। जिससे वन विभाग की लापरवाही उजागर होती है। पूरे मसले पर वन मंडल अधिकारी साहिल गर्ग ने पोस्टमार्टम उपरांत ही शेर की मौत के कारणों के खुलासा होने की बात कही हैं। उन्होंने पिछले दिनों क्षेत्र में Tiger movment की बात स्वीकार की है। डिंडोरी वनपरिक्षेञ में संरक्षित वन्य जीवों के लगातार शिकार से जंगलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000