SDO शहपुरा जल संसाधन की दो वेतन वृद्धि रोकने, CMO डिंडौरी, नायब तहसीलदार समनापुर को नोटिस करने के निर्देश

Listen to this article

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

ओमीक्राॅन से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है: कलेक्टर रत्नाकर झा

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 27 दिसंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि ओमिक्राॅन के खतरे से बचाव के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। सभी व्यक्ति कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का संदेश और नारों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। ’’रोको टोको अभियान’’ प्रारंभ कर बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करें।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर सेंटरों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए आॅक्सीजन सिलेण्डर, भोजन, पेयजल, दवाईयां, शौचालय, बिस्तर, सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में आक्सीजन सिलेण्डर और दवाईयों की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने को कहा। फीवर क्लीनिक में नियमित रूप से कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्ने जिला चिकित्सालय में दवाईयों की उपलब्धता एवं कोरोना किट के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दवाईयां एवं कोरोना किट की पर्याप्त उपलब्धता है। कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को प्रथम डोज लग चुका है, उन्हें द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगाया जाए।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने धान उपार्जन केन्द्रों से धान उपार्जन का परिवहन नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 हजार 439 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। ट्रांसपोर्ट के द्वारा 7 हजार 615 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों से धान उपार्जन के परिवहन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को धान का परिवहन समय-सीमा पर हो इसके लिए निरीक्षण करने को कहा है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज कराने को कहा। सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की नियमित रूप से माॅनीटरिंग करने और शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने जल संसाधन विभाग के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार्याें में लापरवाही बरतने पर एसडीओ शहपुरा जल संसाधन की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। ए

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000