नाक, कान, गला के डाक्टर की नियुक्ति से जिलेवासियों को मिली स्वास्थ सुविधा
रिटायर्ड मेजर डाक्टर विशाल तभाने जिला अस्पताल में पदस्थ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 दिसंबर 2021, जिला अस्पताल में लंबे समय से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को थोड़ा राहत मिली है। बड़े अरसे बाद जिले को नाक, कान, गला के विशेषज्ञ डाक्टर को जिला अस्पताल में पदस्थ किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रसनसित डाक्टर विशाल तभाने अब जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जो भारतीय सेना में नौ वर्ष लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवा के बाद डिंडोरी जिले में पदस्थ हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. विशाल तभाने गोल्ड मेडलिस्ट है।02008 में मेडिकल कॉलेज जबलपुर से पास आउट होकर डीएलईएनटी जी. आर. एम. सी. मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से पास आउट है। डाक्टर विशाल तभाने की नियुक्ति से जिलेवासियों को नाक, कान, गला से संबंधित बीमारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिला मुख्यालय पर ही सहजता से इलाज उपलब्ध रहेगा। डाक्टर विशाल तभाने ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि उनके पास पांच जिलों के विकल्प थे उन्होंने इस जिले का चयन खुद किया है और वे यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे है। अब इसी आदिवासी बहुल जिले में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।