
15 से 18 वर्ष महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जनवरी 2022,, सरकार की घोषणा के बाद 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत विकास खंड करंजिया के उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल करंजिया, एकलव्य विद्यालय करंजिया के विद्यार्थियों के टीकाकरण कार्य मे शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तत्परता के साथ कार्य मे संलग्न हैं।
महा अभियान के प्रारभ में ही विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला, विद्यार्थी टीका लगवाने को लेकर न केवल खुद उत्साहित है बल्कि सभी एक दूसरे को समझाइश देकर शत प्रतिशत टीकाकरण की ओर अभियान को सफल बनाने प्रयासरत है।
गौरतलब है कि एक ओर तीसरी लहर की दस्तक चिंता का विषय बनी हुई है वहीं 15 से 18 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने 3 जनवरी से अभियान पूरे देश में प्रारंभ किया है। इस आयु वर्ग के विद्यार्थी काफी समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
करंजिया से गनी खान