मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु सामुदायिक बैठक संपन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जनवरी 2022, जिले के विकास खंड समनापुर के खेल मैदान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मार्गदर्शन में एकजुट भोपाल के सहयोग से एवं निवसिड संस्था द्वारा सहभागी, सीख एवं क्रियान्वयन (पी एल ए) कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक संख्या 21 “सामुदायिक बैठक” का आयोजन ग्रामीण महिलाओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सरस्वती पूजन व वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत कर मुख्यअतिथि कन्या हाई स्कूल समनापुर के प्राचार्य प्रीतराज राजपूत, जनपद सदस्य वाटिया जी, ए एन एम श्रीमति चम्पा धुर्वे, भारतीय युवा मोर्चा से वेद प्रकाश कुलस्ते का तिलक वंदन व फूल माला से स्वागत किया गया।

आशा सहयोगी श्रीमति मंजू गौतम एवं सुश्री सुशीला वालरे जी द्वारा पीएलए कार्यक्रम का विस्तृत परिचय दिया गया। जिसमें आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर आयोजित बैठक संख्या 01 से 20 का प्रदर्शन खेल, कहानी, नाटक, चित्र कार्ड, कविता के माध्यम से करना है।

बैठक में पीएलए परियोजना का परिचय व समूह के महत्व, सामाजिक असमानताओं पर समझ बनाना, माताओं की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान व प्राथमिकीकरण, शिशुओं की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान व प्राथमिकीकरण, समस्याओं के कारणों व समाधानों को जानना, रणनीतियां बनाना, जिम्मेदारियों का बंटवारा व समुदायिक बैठक की तैयारी, सामुदायिक बैठक, सुरक्षित गर्भावस्था व प्रसव की तैयारी,गर्भावस्था के समय होने वाली जटिलताओं पर उचित रेफरल, नवजात शिशु की आवश्यक देखभाल, प्रसव पश्चात माता की आवश्यक देखभाल, नवजात शिशु में होने वाले संक्रमण की पहचान, छः माह तक केवल स्तनपान कराने का महत्व, डायरिया दस्त का प्रबंधन, सही समय मे पूरक आहार शुरू करने का महत्व, छः से दो वर्ष के बच्चों के लिये पोषण व विकास की आवश्यकता, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक व्यवहार, परिवार नियोजन की जरूरते साधनों की उपलब्धता, सुरक्षित गर्भपात आदि विषयों पर जानकारी व चर्चा संपन्न हुई।और अतिथियों के उदबोधन के साथ सामुहिक शपथ ली गयी जिसमे आगामी समय मे हम अपने ग्राम में लगातार समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे।

बैठक में गर्भवती माता, धात्री माता किशोरी बालिका, ग्राम की आशा रेवती गौतम, अर्चना, चंद्रवती, कुंवारिया, कौशल्या यादव व सेहतसखी तारा कुशराम एवं पीएलए से उमा गणेश लोधी, संध्या कैवर्त, नीलम धुर्वे की सहभागिता रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000