ग्राम पंचायत निधौरी सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में किए जा रहे भृष्टाचार की जांच और कार्यवाही की मांग
ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जनवरी 2022, जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत निघोरी की सरपंच श्रीमति सम्मल बाई पर ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो मे लम्बे समय से भारी भृष्टाचार किए जाने के आरोप ग्रामवासियों ने लगाते हुए जिला कलेक्टर को इन मामलों की जांच करा कर कार्यवाही किए जाने हेतु लिखित आवेदन दिया। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत के अंतर्गत क्रमशः 1 चेक डेम निर्माण कार्य अमर सिंह के खेत के पास और दूसरे चेक डेम निर्माण कार्य अघनी के खेत के पास, तीसरा चैक डेम निर्माण कार्य बगरहा नाला निधौरी मे बड़े बड़े बोल्डर डालकर बहुत ही घटिया निर्माण कार्य किया गया है। वर्तमान समय में अशोक के खेत के पास उमरहा नाला में चेक डेम निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी नीव की खुदाई निर्धारित गहराई से कम मात्र 1 फुट की गई है। और बड़े बड़े पत्थर डालकर उपर से सीमेंट कांक्रीट कर दिया गया है। नीव के उपर चल रहे कार्यों में भी बोल्डर डाला गया है। जिस पर तत्काल से रोक लगाई जाए
उपरोक्त सभी चेक डेम एक ही नाले में बहुत कम दूरी लगभग 50-50 मीटर की दूरी पर बनवाये जा रहे है जो कि औचित्यहीन है। इनकी जांच पर कार्यवाही की जाए।
घुघरा टोला के प्रायमरी स्कूल तक अप्रोच रोड का निर्माण कार्य आधा अधूरा एवं बहुत ही घटिया किया गया है। पहले से बनी रोड मे मुरूम डालकर फर्जी मूल्यांकन करवाकर लाखों रुपए का भृष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाए।
मंच परमेश्वर योजना अंतर्गत हजारी घर से नदी तक, मुन्ना के घर से तुलीरराम के घर तक जो सीमेन्ट कांक्रीट रोड का कार्य किया गया वह अत्यंत ही घटिया है रोड जगह -जगह से टूट चुकी है, उखड़ चुकी है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाए। सरपंच पति प्रीतम सिंह मरावी की तानाशाही एवं दबंगई से ग्राम के समस्त लोग पीडित हैं।
ग्रामीणों ने समस्त कार्यों की जांच कराकर जल्द से जल्द दोषी सरपंच सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर जिला कलेक्टर से की।