वन रोपणी अमेरा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
शहपुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत हुआ आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जनवरी 2022, मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शहपुरा वन परिक्षेत्र के अमेरा वन रोपणी में गुरुवार के दिन वन विभाग के द्वारा अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। जिसने वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा करौंदी और बरगांव में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल के 120 छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया गया। यहां छात्र छात्राओं को पौधारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति उन्हें जागरूक किया गया।
इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए पर्यावरण संबंधी ड्राईंग तैयार की गई। अधिकारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा केंचुआ खाद के बारे में भी छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा आर.एस. परस्ते, ट्रेनर अश्वनी साहू, वनरक्षक गेंदकरण साहू सहित वन कर्मी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।