चेतराम राजपूत और दशरथ राठौर के हाथों “करणी सेना” की कमान

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 14 जनवरी 2022, श्री राजपूत करणी सेना ने संगठन का विस्तार करते हुए डिंडोरी जिला इकाई गठित कर पदाधिकारी एवं संरक्षक नियुक्त किया है। संभागीय अध्यक्ष विशाल सिंह सोलंकी की अनुसंशा पर कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कुँवर ध्रुव राजा बुंदेला ने दशरथ सिंह राठौर को जिला अध्यक्ष डिंडोरी वहीं चेतराम राजपूत को जिला अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र एवं रघुनाथ सिंह राजपूत को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। कृष्णा सिंह परमार, मदन सिंह ठाकुर, नाथूराम राजपूत को संरक्षक नियुक्त किया गया है।

इन नियुक्तियों पर राजपूत समाज में हर्ष व्याप्त है। समाज के अध्यक्ष ओएस चंदेल, माधव शरण पाराशर, पीएस चंदेल, कुबेर सिंह ठाकुर, श्रवण गौतम, संतोष सिंह चंदेल, भोलेराम ठाकुर, गणेश राजपूत, हरिहर पाराशर, मुरली मनोहर पाराशर, महेश पाराशर, ऋषि राम दुर्वासा, दिगम्बर राजपूत, कृष्ण कुमार, विष्णु राजपूत, मनोज चंदेल, भारत सिंह राजपूत, हेमसिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह ठाकुर,नरेंद्र सिंह राजपूत, राजेश पाराशर, हेमंत ठाकुर, शिवदयाल राजपूत, तोताराम ठाकुर, राघवेंद्र राजपूत सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

गौरतलब है कि चेतराम राजपूत जिले की पत्रकारिता के जाने पहचाने युवा चेहरे है वहीं दशरथ सिंह राठौर समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते है। इन दोनों युवा राजपूत बन्धुओं को करनी सेना की कमान सौंपे जाने से जिले में करनी सेना के कार्य आमजन और समाज के लिए अनुकरणीय होने की संभावनाएं है वहीं करनी सेना के कार्यक्रम की जिले की युवा शक्ति मजबूती देगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000