शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन वेबिनार का सफल आयोजन सम्पन्न

Listen to this article

शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जनवरी 2022, मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना एवं क्वालिटी लर्निंग सेंटर के अन्तर्गत अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों का आयोजन शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी के पुस्तकालय विभाग में डॉ. एस. के. बर्मन प्राचार्य के कुशल निर्देशन में National Webinar का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें डॉ. जे. आर. झारिया प्रभारी प्राचार्य ने National Webinar में शामिल रिसोर्स पर्सन एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया इस वेबिनार में डॉ. संदीप कुमार पाठक (डिप्टी लायब्रेरियन एवं प्रभारी आईआईएसईआर भोपाल एवं डॉ. प्रभात कुमार पाण्डेय लायब्रेरियन एवं विभाग प्रमुख सरोजनी नायडू शासकीय गर्ल्स पीजी स्वशासी महाविद्यालय भोपाल ने प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित किया।

डॉ. पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुसंधानकर्ता को अनुसंधान के समय पुस्तकालय की मदद अपने लक्ष्य की त्वरित प्राप्त हो सकती है। इस वेबिनार में वर्तमान परिस्थितियों में पुस्तकालय में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रवेश से पुस्तकालयों की सेवा के स्वरूप में वृहद परिवर्तन हुआ है ज्ञान जगत के अन्तर्गत सभी प्रकाशित पुस्तकें ई-पुस्तक के रूप में इन्टरनेट पर उपलब्ध है। एक कन्सोशिया सेन्टर में विभिन्न विषयों की पुस्तकें पाठकों के लिये उपलब्ध है। जैसे नेशनल डिजिटल लायब्रेरी एन. आई. सी. लायब्रेरी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के एन-लिस्ट कन्सॉशिया सेंटर में 2,36,000 ई-बुक्स एव 6000 ई-जर्नल्स विद्यार्थियों लिये ई-रिसोसेश के रूप में उपलब्ध है। एन-लिस्ट कन्सौशिया सेंटर से देश के समस्त विश्वविद्यालय एवं राज्यों के अधिकांश महाविद्यालय जुड़े है, जिसमें शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय भी एन-लिस्ट कन्सोशिया सेंटर का सदस्य है। महाविद्यालय के विद्यार्थी इस कन्सोशिया सेंटर का उपयोग कर लाभांवित हो रहे है।

मंच संचालन एस. पी. मिश्रा पुस्तकालायाध्यक्ष शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी किया। कार्यक्रम के अन्त में सुश्री आरती ग्यालेर पुस्तकालायाध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय गाडासरई जिला- डिण्डौरी ने मुख्य वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का आभार प्रर्दशन किया। डॉ. मिश्रा ने इस National Webinar की सफलता का श्रेय शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डारी सपूर्ण टीम को दिया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000