जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की जांच से पटवारी संदीप परमार निलंबित
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 जनवरी 2022, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिंडौरी ने पटवारी संदीप परमार पटवारी हल्का नं. 145 रा.नि.म. बम्हनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी परमार का मुख्यालय तहसील कार्यालय बजाग रहेगा तथा उन्हें शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि पटवारी संदीप परमार के द्वारा ग्राम भाजीटोला माल के अपात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से फर्जी तरीके से लाभांवित किया गया था। पीएम किसान पोर्टल में 250 हितग्राहियों की जांच में 134 हितग्राहियों में विसंगति पाई गई। पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका उन्होंने संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया।
जनसुनवाई में 4 जनवरी 2022 को कीरत सिंह पिता मूलचंद ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि संदीप परमार के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया है, जबकि वह जीवित है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी ने पटवारी संदीप परमार की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन होने पर निलंबन की कार्रवाई की है।