भाजपा के बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

Listen to this article

हर बूथ को सत्यापित कर करेगे डिजीटल – गिरीश द्विवेदी

जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 20 जनवरी 2022, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे विधानसभा डिण्डौरी के बूथ विस्तारको का प्रशिक्षण जिला भाजपा कार्यालय डिण्डौरी मे आहूत किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में जिला प्रभारी गिरीश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर, महेश पाराशर, जिलामहामंत्री अवधराज बिलैया, जिला मंत्री अनुराग गुप्ता, राजेन्द्र दुबे, मंचासीन रहें। प्रशिक्षण वर्ग के शुरूआत मे भारतमाता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। बूथ विस्तारको को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी ने कहा कि हमें मतदान केन्द्र मे जाकर के पार्टी के जनाधार बढाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी मे जोड़ना एवं भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार करना तथा उस ग्राम मे शासन से लाभ लिए लाभार्थियों से मिलकर के योजना के संबंध मे उनसे चर्चा करना है। मतदान केन्द्र की टोली के साथ बैठकर के उनसे फिजिकल एवं डिजीटल सत्यापित कर एप पर जानकारी अपलोड करना है। आगे उन्होने कहा कि अपने बूथ को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाना एवं माह के अंतिम रविवार को मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो मन की बात कार्यक्रम होता है उसे रेडियो या टीव्ही तथा सोशल मीडिया माध्यम से बूथ कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के साथ उसी मतदान केन्द्र मे सुने। नये मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना है, साथ ही उन्हे पार्टी की विचाराधारा से अवगत करायें। समाज या क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की आपदा आने पर सेवा और सहयोग की भावना से पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर अपना योगदान देना है।
प्रशिक्षण वर्ग मे आई टी प्रभारी राहुल पाण्डे के द्वारा एप के बारे मे प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई।

मंच का संचालन जिलामहामंत्री अवधराज बिलैया एवं आभार कार्यालय मंत्री पुनीत जैन ने व्यक्त किया।

उक्त प्रशिक्षण वर्ग मे जिलामंत्री मनका सिंह बनवासी, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह ठाकुर, हेमसिंह राजपूत, अश्वनी चैरसिया, राजकुमार मोंगरे, युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष परसराम नागेश, चन्द्रशेखर नायक, जयसिंह सरैया, भारत राजपूत, जगदीश धुर्वे, सहित सभी मण्डल विस्तारक एवं बूथ विस्तारक उपस्थित रहें।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000