20 साल से परेशान है जनता: अब तो सुन लो सरकार
वार्ड 3 सिद्ध टेकरी की महिलाओं ने की पेयजल व्यवस्था की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 2022, बड़े बड़े सरकारी दावे और जिला मुख्यालय में ही आमजन पीने के पानी के लिए मोहताज है। जहां जिले भर की व्यवस्थाओं और सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की फौज बैठी है। हर शासकीय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख कार्यालय जिस जिला मुख्यालय में स्थित है, स्थिति वहां इतनी खराब है कि महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था की मांग करने जिला कलेक्ट्रेट जा कर अपनी समस्या के निराकरण की मांग करनी पड़ रही है। गौरतलब है इस नगर में नगर परिषद के भारी भरकम अमले के साथ साथ नगर परिषद अध्यक्ष और 15 चुने हुए जनप्रतिनिधि भी है जिन्हे शहर के कोने कोने की जानकारी है और जनता की समस्याओं का पता है। तब भी वार्ड क्रमांक 3 के सिद्ध टेकरी में पेयजल की समस्या का निदान नहीं निकाला जा सका है। लोगों की माने तो यह संकट बीसो साल से है। जाहिर तौर पर नगर परिषद के चार चार कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी सिविल लाईन जैसे महत्वपूर्ण इलाके के करीब बसे इस इलाके में पेयजल की समस्या का निदान नहीं किया जा सका है।
जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंची क्षेत्र की हताश और परेशान महिलाओं ने बताया कि उनके यहां न तो कोई कुआ है न हैंडपंप और न ही नगर परिषद पेयजल व्यवस्था कर रहा है जिससे उन्हें भारी संकट के सामना करना पड़ता है। वे इसके लिए पार्षद, अध्यक्ष नगर पंचायत के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
क्षेत्र की महिलाओं ने जनसुनवाई में अपना आवेदन देकर जिला कलेक्टर से समस्या के निराकरण किए जाने की मांग की है।