
जिले में आन बान शान से लहराया तिरंगा – कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
प्रकाश मिश्रा :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जनवरी 2022, जिला मुख्यालय में 73 वां गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन जिला कलेक्टर रत्नाकर झा के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया। कलेक्टर रत्नाकर झा ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
यूनिफॉर्म फोर्स हुई परेड में शामिल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल के चार प्लाटून परेड में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं तथा परंपरागत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया।
झांकियों का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का प्रदर्शन किया गया झांकियों के प्रदर्शन के माध्यम से शासन के द्वारा संचालित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों एवं योजनाओं के प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए बांटे गए प्रशस्ति पत्र
जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने प्रशासनिक कार्यों के संपादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मान के तौर पर प्रशस्तिपत्र पत्र प्रदान किए गए।
जिला मुख्यालय में जगह जगह फहराया तिरंगा
जिला मुख्यालय के गांधी चौक, नगर परिषद, भाजपा कार्यालय, कोतवाली एवं यातायात थाना सहित शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
पत्रकारों ने फहराया तिरंगा
डिंडोरी नगर के मुख्य बस स्टैंड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने झंडा फहराते हुए 73 वा गणतंत्र दिवस मनाया । इस अवसर पर शिवराम बर्मन, सुरेंद्र सोनी, मृगेंद्र परिहार, राजेश विश्वकर्मा, रवि राज बिलैया, प्रकाश मिश्रा, रवि मिश्रा, विनोद कांसकार, बॉबी बर्मन, पिंटू पांडे, नीलमणि, असगर सिद्दकी, उपस्थित रहे ।
ये रहे मौजूद :-
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख जिले के जनप्रतिनिधि ,अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।