SBI मेन ब्रांच में कोरोना का असर, कामकाज रहा बंद
जिले में बढ़ती कोरोना वायरस की रफ्तार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जनवरी 2022 (प्रकाश मिश्रा) – जिले के लगभग सभी विकास खंडों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार नियंत्रण के लिए प्रयास कर रहा है। किंतु कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
फिलहाल मामला डिंडोरी जिला मुख्यालय का है जहां भारतीय स्टेट बैंक की मेन ब्रांच में कार्यरत 3 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। एहतियात के तौर पर फिलहाल बैंक में कामकाज बंद कर दिया गया है।
बैंक प्रबंधन ने कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना भी बैंक के मुख्य गेट पर चस्पा कर दी है। बैंक में आ रहे ग्राहकों को जानकारी लगने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मानें तो चूंकि बैंक सार्वजनिक संस्था है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा में जरूरी कदम उठाने के बाद कामकाज पुनः चालू किया जा सकता है।