SDM बलवीर रमन की अगुवाई में जांच करने सक्का विद्यालय पहुंची टीम
प्राचार्य और शिक्षकों के बीच विवाद का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जनवरी 2022, विकासखंड अमरपुर अंतर्गत सक्का हाई स्कूल में हुए विवाद की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलवीर रमन की अगुवाई में सोमवार की दोपहर संयुक्त जांच टीम स्कूल पहुंची। जाँच दस्ते में शामिल नायाब तहसीलदार नीलम श्रीवास और विकासखंड शिक्षा अधिकारी VK चीचम ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों,कर्मचारियों और अभिभावकों से मामले की जानकारी लेकर कथन कलमबद्ध किये। इस दौरान SDM बलवीर रमन ने विद्यार्थियों से भी चर्चा कर विवाद की वजह जानने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि को सक्का हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य सुभेन्दु दास और शिक्षकों के बीच विवाद हो गया था।जिसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंच गये थे। मामले पर आदिवासी विकास विभाग ने 22 जनवरी को प्रभारी प्राचार्य का ट्रांसफर शहपुरा विकासखंड के बिछिया हाई स्कूल में कर दिया था। जिसके विरोध में अभिभावक और ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था और प्राचार्य को यथावत रखने के साथ अन्य शिक्षकों को सक्का स्कूल से हटाने की मांग की थी। लगातार चल रहे आरोप प्रत्यारोप को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को इस मामले की जांच SDM बलवीर रमन को सौंपी है। पिछले दिनों सहायक आयुक्त डिंडोरी द्वारा गठित जांच दल भी सक्का स्कूल पहुंचा था और मामले को लेकर संबंधितों से चर्चा की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक SDM की जांच टीम ने पाया है कि तत्कालीन प्राचार्य सुभेन्द्रू दास अनुशासन प्रिय हैं। जिसकी वजह से विद्यालय के अन्य शिक्षक नाराज रहते है। जांच टीम ने यह भी पाया है कि स्कूल में प्राचार्य और शिक्षकों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी मूल जड़ अनुशासन को बतलाया गया है।