जिला कलेक्ट्रेट के आसपास की दुकानों के चोरों ने चटकाए ताले
हाई अलर्ट वाले इलाके में चोरों ने दिखाया हौसला
कोतवाली पुलिस की नाकामी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, जिला मुख्यालय के अत्यंत महत्वपूर्ण कहे जाने वाले संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के आस पास मुख्यमार्ग पर देर रात चोरों ने कई स्टेशनरी और ऑनलाइन दुकानों के ताले चटका कर हाथ साफ किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दुकानों से कैमरा, लैपटॉप सहित नगदी चोरी की गई है। कोतवाली पुलिस के लिए चोरों की यह बड़ी चुनौती है, कुछ समय पहले सुबखार क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर एक ही रात में कई दुकानों के ताले चटकाने सहित कार लेकर चोर फरार हो गए थे उसी तर्ज पर आज एक कदम आगे बढ़ कर चोरों ने जिला मुख्यालय के अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र जहां कलेक्टर और एसपी ऑफिस स्थित है, पुलिस लाइन भी करीब में है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से कीमती सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। आसपास लगभग आधा दर्जन बैंक और एटीएम स्थापित है पर चोरों को लापरवाह और निष्क्रिय सुरक्षा व्यवस्था का पूरा हाल ज्ञात है और आराम से एक साथ चार पांच दुकानों के ताले तोड़ कर हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
BANK – ATM किसके हवाले??
करोड़ों रुपयों का कारोबार करने वाले और नगदी बैंक व एटीएम में होने के बाद भी किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था बैंको में नहीं है। इन संस्थाओं में गार्ड होना आवश्यक है किन्तु बैंको और पुलिस की खुली लापरवाही उजागर हो रही है। बैंको में जमा आमजनता के धन की सुरक्षा की परवाह किसी को नहीं है, ये किसके हवाले है? ये बड़ा सवाल है। जबकि पूर्व में पुलिस बैंको को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दे चुकी है।