कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है – चन्द्र शेखर नायक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेत्तृत्व की मंशा अनुसार पूरे प्रदेश के मतदान केंद्रों पर बनी बूथ समितियों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को 21 से 31 जनवरी तक दस दिन दस घंटे का समय दे कर इस मह्त्वपूर्ण योजना को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया था। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी डिण्डौरी के मण्डल डिण्डौरी के अंतर्गत शक्ति केंद्र मडियारास के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेत्तृत्वकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी एवं जिला प्रभारी गिरीश जी दिवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत द्वारा निर्देशित बूथ समितियों का भौतिक व वास्तविक सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसने कुशल मार्गदर्शन मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने किया। जिला स्तर पर मण्डल बूथ विस्तारक अनुराग गुप्ता, जिला मंत्री एवं शक्ति केंद्र मडियारास के प्रभारी चंद्र शेखर नायक एवं एप विस्तारक के रूप में सुग्रीम परमार को नियुक्त किया गया था। जिन्होंने तय समय सीमा के अंदर ही अपने कार्य को पूर्ण कर जिला भाजपा कार्यालय में पंकज सिंह तेकाम प्रदेश महामंत्री (अनुसूचित जनजाति मोर्चा) , अनुराग गुप्ता, जिला मंत्री एवं मण्डल विस्तारक, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर , मण्डल मिडिया प्रभारी सुश्री वंदना मानिकपुरी, राहुल पाण्डे एप प्रभारी आदि सम्मानीयजनों की उपस्थिति में मतदान केंद्र समिति पंजी जमा की गई।
इस शक्ति केंद्र में पांच मतदान केंद्र आते हैं जिनमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक अध्यक्ष, एक महामंत्री व एक BLA सहित सदस्यों एवं पन्ना प्रमुख व सदस्यों की नियुक्ति की गई थी।
भाजपा प्रदेश नेत्तृत्व की इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप में परिलक्षित करने में भाजपा नेता चंद्रशेखर नायक और सुग्रीम परमार ने अपनी पूरी टीम के साथ लग कर केवल पांच दिनों में सभी समितियों का डिजिटल सत्यापन पूर्ण कर दिया गया और 1 फरवरी को इन समितियों को सूचीबध्द कर जमा कर दिया गया।
इस पूरे कार्य को पूर्ण होने पर चंद्र शेखर नायक ने बताया कि “भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है। बीना इनके सहयोग के कोई भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा सकता।” प्रमुख सहयोग मण्डल उपाध्यक्ष नंद किशोर उचेहरा , शक्ति केंद्र संयोजक नरबद सिंह बिलागर, सुरेश राजपूत, राधे सिंह चंदेल, गणेश ठाकुर , दुर्गेश बिलागर आदि जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।